रायपुर, 04 जनवरी। स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ (Bharat Scouts & Guides, Chhattisagrh) का नया अध्यक्ष मनोनित किया गया है। गुरुवार को एक कार्यक्रम में श्री अग्रवाल को मनोनयन का प्रमाण पत्र सौंपा गया और बैज धारण करवाया गया।
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड सेवा भावना से काम करने वाली संस्था है, जिसकी गतिविधियों को बढ़ाने की जरूरत है। राज्य में सामाजिक एवं अन्य कार्यक्रमों में स्काउट एंड गाइड के सदस्यों को वालंटियर के तौर पर शामिल किया जाए। अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वॉलेंटियर के तौर पर व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी स्काउट्स, गाइड्स की रहेगी। राज्य सरकार के कार्यक्रमों में भी स्काउट्स, गाइड्स की सहभागिता बढ़ाई जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कक्षा आठवीं तक स्काउट गाइड को अनिवार्य किया जाएगा। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की स्काउट गाइड की गतिविधियां ने केवल हिन्दुस्तान बल्कि एशिया स्तर पर भी जानी जाएगी।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, राज्य मुख्य आयुक्त एवं पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर राज्य सचिव कैलाश सोनी, पूर्व राज्य मुख्य आयुक्त जी स्वामी, डा. सोमनाथ यादव समेत अन्य पदाधिकारी तथा स्काउट गाइड के लीडर्स मौजूद थे।