रायपुर, 30 जुलाई। छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व (Achanakmar Tiger Reserve) में मेलनिस्टिक लेपर्ड ((Melanistic Leopard)) यानी ब्लैक पैंथर (Black panther) की उपस्थिति हुई है। राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप ने अपने सोशल प्लेटफार्म पर इसकी तस्वीर पोस्ट कर पुष्टि है।
वन मंत्री श्री कश्यप ने लिखा, एटीआर प्रबंधन के संरक्षित प्रयासों एवं उपयुक्त पर्यावास ने इस लेपर्ड की प्रजाति के संरक्षण से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल किया है।
ब्लैक पैंथर जिसे जगुआर भी कहा जाता है, दक्षिण अफ्रीका व एशिया के उष्णकटिबंधीय जंगलो में मिलते हैं। अब छत्तीसगढ़ में भी ब्लैक पैंथर की उपस्थिति से छत्तीसगढ़ में टूरिज्म को बढ़ावा जरूर मिलेगा। खासकर अचानकमार के जंगलों में भी टूरिस्टों आवाजाही बढ़ जाएगी।