Education

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ : नवीन राज्य परिषद का शपथ ग्रहण समारोह

राज्य के समस्त विद्यालयों में स्काउट गाइड दल का गठन अनिवार्य रूप से हो : बृजमोहन

रायपुर, 18 जुलाई। गुरुवार को रायपुर स्थित मौलश्री में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (The Bharat Scouts & Guides), छत्तीसगढ़ की नवीन राज्य परिषद का शपथ ग्रहण समारोह तथा प्रथम बैठक आयोजित हुई।

सांसद तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल द्वारा स्काउट प्रतिज्ञा का वाचन किया गया। नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष द्वय राजेन्द्र गोलछा, विजय केशरवानी, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती ओजस्वी भीमा मंडावी, श्रीमती सुनीता संजय बोहरा, कोषाध्यक्ष मुरली शर्मा तथा राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रतिज्ञा दोहराई।

सांसद व अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ के समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में स्काउट गाइड की इकाइयों का गठन हो और इससे संबंधित गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन हो, इसे सुनिश्चित करना है। उन्होंने महाविद्यालयों में भी रोवर्स, रेंजर्स के दल गठन करने की बात कही।

श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर “एक पेड़ माँ के नाम” लगाए जाने का अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ द्वारा एक लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य स्वीकार कर इसका क्रियान्वयन किया जाए। सांसद ने आपदा के दौरान सेवा देने और सामाजिक सरोकार वाले कार्यों पर जोर दिया।

इस दौरान राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव ने बताया कि पौधरोपण अभियान 7 जुलाई से प्रारंभ किया गया है। लगभग 15 हजार पौधों का रोपण किया जा चुका है। डॉ यादव ने राज्य परिषद के पदाधिकारियों को स्काउट गाइड की गतिविधियों से अवगत कराया। राज्य मुख्य आयुक्त ने बताया कि हाल ही में नेशनल यूथ फोरम का आयोजन कोरबा में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित नौ राज्यों से रोवर्स, रेंजर्स ने भागीदारी की।

राज्य परिषद द्वारा वर्ष 2024- 25 की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा अन्य एजेंडों पर भी चर्चा हुई।

शपथ ग्रहण समारोह का संचालन राज्य सचिव कैलाश सोनी ने किया। राज्य परिषद के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

समारोह में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त द्वय टीकेएस परिहार, डॉ करुणा मसीह, राज्य संगठन आयुक्त द्वय सीएल चंद्राकर, सरिता पांडेय, पूर्व राज्य सचिव देवेन्द्र साकरे, स्टेट कोऑर्डिनेटर (मेम्बरशिप ग्रोथ) मोहम्मद सादिक़ शेख सहित केआर कश्यप, भूपेंद्र शर्मा, विजय यादव, सुरेश शुक्ला, दिलीप पटेल, बीना यादव, उत्तरा मानिकपुरी, पुष्पा शांडिल्य, बालकदास, देवब्रत मिश्रा आदि की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button