NationalFeatured

UP में ट्रेन हादसा : एक ही ट्रैक पर आ गईं गाड़ियां और आपस में भिड़ गईं

Train accident in UP : मंगलवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ। यहां एक ही ट्रैक पर दो माल गाड़ियां आ गई और आपस में भिड़ गई।

इस हादसे में किसी की जान जाने की सूचना नहीं है। इस जोरदार टक्कर में 1 मालगाड़ी का इंजन ट्रैक से उलटकर झाड़ियों में जा गिरा और बुरी क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें लोगों की मदद से रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत कार्य जारी है। इस हादसे के कारण एक लाइन बाधित हो गई है।

बताया गया है कि इस ट्रैक पर सिर्फ मालगाड़ियां दौड़ती हैं, इसलिए पैसेंजर ट्रेनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा है। इधर, रेल प्रबंधन ने जांच का आदेश दे दिया है।

Related Articles

Back to top button