Education

छत्तीसगढ़ : जिला शिक्षा अधिकारी के आवास पर ACB का छापा, देखें वीडियो :

एसीबी ने बिलासपुर के अलावा टीआर साहू के कवर्धा स्थित आवास पर भी छापेमारी की है

बिलासपुर, 03 अगस्त। शनिवार की सुबह पौन छह बजे करीब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बिलासुपर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO)  टीआर साहू शासकीय आवास पर रेड मारी।

यह शासकीय आवास बिलासपुर के नूतन कालोनी में स्थित है। एसीबी ने बिलासपुर के अलावा टीआर साहू के कवर्धा स्थित आवास पर भी छापेमारी की है। कार्रवाई के दौरान ACB की टीम DEO टीआर साहू को उनके सरकारी आवास से जिला शिक्षा कार्यालय भी लेकर गई, जहां विभागीय दस्तावेज खंगाले गए और अधिकारी से पूछताछ की गई। हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।

बताया गया है कि यह छापेमारी टीआर साहू के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर की गई है।

DEO टीआर साहू पर विभाग में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के साथ ही विभागीय खरीदी और निर्माण कार्यों में कमीशनखोरी की शिकायतें मिली थीं। ACB ने शिकायतों की जांच के दौरान उनकी चल-अचल संपत्ति की जानकारी जुटाई। इसके बाद आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर छापेमारी की।

Input : NPG

 

Related Articles

Back to top button