कोरबा, 11 जुलाई। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सीबीएसई से सम्बद्धता वाले कई विद्यालय संचालित हैं। नगर पालिका परिषद, दीपका के प्रगतिनगर में स्थित सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल (St. Thomas Public School) ने फायर सेफ्टी (fire safety certificate) तथा ड्रिंकिंग वॉटर, हेल्थ एंड सेनिटेशन का प्रमाण पत्र गलत तरीके से हासिल किया है।
नगर पालिका परिषद फायर सेफ्टी का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत नहीं है। इसके बावजूद यहां मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल को फायर सेफ्टी का प्रमाण पत्र दे दिया। यह प्रमाण पत्र 13 जून, 2024 को जारी किया गया है। स्कूल सहित किसी भी अन्य भवन को अग्नि सुरक्षा का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन का नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा राज्य आपदा मोचन बल विभाग अधिकृत है।
संबंधित विभाग के जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी पीबी सिदार ने punchmedia.in को बताया कि नगर पालिका परिषद फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी करने के लिए अधिकृत नहीं है। इस संदर्भ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता ने पहले कहा कि वे फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी कर सकते हैं। फिर कहा कि इस बारे में जानकारी ली जाएगी।
इसे भी पढ़ें : छात्रों के टीसी में डीईओ, बीईओ या किसी अन्य अधिकारी के काउंटर हस्ताक्षर की कोई जरूरत नहीं
दूसरी ओर सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल ने ड्रिंकिंग वॉटर, हेल्थ एंड सेनिटेशन का प्रमाण पत्र भी नगर पालिका परिषद, दीपका से प्राप्त किया है। यह प्रमाण पत्र परिषद की अध्यक्ष संतोषी दीवान ने अपने हस्ताक्षर से 20 जून, 2024 को जारी किया है। इस संदर्भ में जानकारी ली गई तो पता चला कि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष के पास इस तरह के प्रमाण जारी करने का कोई अधिकार नहीं है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता ने कहा कि अध्यक्ष इसके लिए अधिकृत नहीं है।
अब सवाल यह उठता है कि जब फायर सेफ्टी तथा ड्रिंकिंग वॉटर, हेल्थ एंड सेनिटेशन का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए नगर पालिका परिषद अधिकृत नहीं है तो इसे कैसे दे दिया गया।
स्कूल प्रबंधन ने यह जवाब दिया
उक्त संदर्भ में सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल, दीपका के प्रबंधन से मोबाइल नम्बर 9300330067 (यह नम्बर स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध है) पर बात की गई तो कहा गया कि पहले भी इस तरह के प्रमाण पत्र नगर पालिका परिषद, दीपका से प्राप्त किए गए हैं। जब उन्हें बताया कि नगर पालिका परिषद इसक लिए अधिकृत नहीं है तो जवाब मिला कि आप बता दें सही प्रमाण पत्र कहां से मिलेगा। 9300330067 पर बात करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय नहीं दिया।