रायपुर, 06 मार्च। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (The Bharat Scouts & Guides), छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त के पद पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा डा. सोमनाथ यादव (Dr. Somnath Yadav) का मनोनयन किया गया है। बुधवार को डा. यादव ने रायपुर स्थित राज्य मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।
राज्य मुख्यालय में राज्य सचिव कैलाश सोनी के नेतृत्व में नवपदस्थ राज्य मुख्य आयुक्त का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व राज्य मुख्य आयुक्त जी स्वामी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) टीकेएस परिहार, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) सरिता पाण्डेय, राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) डा. करूणा मसीह सहित अन्य स्टॉफ की मौजूदगी रही। पदभार ग्रहण करने के बाद डा. यादव ने स्कूल एवं उच्च शिक्षा मंत्री तथा भारत स्काडट्स एवं गाइड्स के राज्य अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की।
डा. सोमनाथ यादव ATAS छत्तीसगढ़ चैप्टर के समन्वयक भी हैं। वे छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं। डा. यादव बिलासा कला मंच, बिलासपुर के संस्थापक और अरपा नदी बचाओ अभियान के संयोजक होने के साथ ही साहित्यकार और स्वतंत्र पत्रकार भी हैं।
डा. सोमनाथ यादव को अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम राष्ट्रपति स्काउट होने का गौरव प्राप्त है। छत्तीसगढ में पहली बार स्काउट वर्दीधारी को राज्य मुख्य आयुक्त का दायित्व मिला है। डा. यादव ने कहा कि राज्य में स्काउट आंदोलन को गुणवत्तापूर्ण तरीके से विस्तार देते हुए छात्रों, युवाओं को इससे जोड़ने का कार्य किया जाएगा।