ड्राइवर के बिना 78 किमी तक मालगाड़ी (Goods Train) दौड़ गई। बताया गया है कि गाड़ी स्टार्ट कर हैंडब्रेक लगाना भूला और चाय पीने चला गया। कठुआ, जम्मू से पंजाब तक मालगाड़ी पहुंच गई। ट्रेन को लकड़ी के स्टॉपर लगाकर उंची बस्सी स्टेशन पर रोका गया। रेल मंत्री ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।