EducationFeatured

सड़क सुरक्षा माह का समापन : कोरबा के रोवर्स, रेंजर्स ने निकाली जागरूकता रैली

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

कोरबा। 34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (National Road Safety Month) के समापन की पूर्व संध्या पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।

13 फरवरी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने निकाली गई रैली आईटीआई तानसेन चौक से प्रारंभ हुई। रोवर लीडर जगन्नाथ सिंह नेताम के नेतृत्व में निकली रैली में रोवर्स, रेंजर्स ने भागीदारी की।

रैली कोसाबाड़ी तिराहा से होते हुए मुख्य मार्ग पर पहुंची। रोवर्स, रेंजर्स ने पोस्टर्स, स्लोगन के माध्यम से आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, नियमित रूप से हेलमेट धारण करने, सीट बेल्ट लगाने प्रेरित किया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा 15 जनवरी से प्रारंभ हुए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button