EducationFeatured

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के संरक्षक, बैज पहना कर किया गया अलंकृत

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की सराहना की

रायपुर, 13 जनवरी: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Deo Sai) से 12 जनवरी की शाम भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ (The Bharat Scouts & Guides, Chhattisgarh) के अध्यक्ष एवं स्कूल व उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों ने मुलाकात की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री साय को स्काउट्स एवं गाइड्स की टीम ने संरक्षक बैज पहना कर अलंकृत किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं अरुण साव और स्काउट्स एवं गाइड्स के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल मौजूद थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आपदा के समय जिस तरह से आप लोगों के द्वारा सेवा कार्य किया जाता है वह प्रेरणादायी है। उल्लेखनीय है कि राज्य के राज्यपाल इसके मुख्य संरक्षक, मुख्यमंत्री संरक्षक एवं शिक्षा मंत्री राज्य अध्यक्ष होते हैं ।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्लेटिनियम जुबली वर्ष 2025 में राष्ट्रीय जम्बूरी छत्तीसगढ़ में किए जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। स्काउट्स एवं गाइड्स की टीम द्वारा मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस अवसर पर पूर्व राज्य मुख्य आयुक्त जी स्वामी, राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सरिता पाण्डे, विकास तिवारी एवं दिलीप पटेल उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button