मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पवई जनपद के पलोई गांव में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची थी। इस दौरान अधिकारी ही नदारद रहे। यह नजारा देखकर पवई विधानसभा से बीजेपी विधायक (BJP MLA) पहलाद लोधी ने खुले मंच से कहा कि उनके बाप का राज है क्या, यहां जनता का राज है।
पन्ना जिले के पवई जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पलोई में मोदी की गारंटी वाला रथ सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा लेकर पहुंचा था, गांव में यात्रा के लिए ग्राम पंचायत की ओर से शिविर का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें: ट्रक ड्राइवर से औकात पूछने वाले कलेक्टर को CM ने दिखाई औकात, देखें वीडियो :
यहां पवई विधानसभा से भाजपा के विधायक पहलाद लोधी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जनपद सीईओ, तहसीलदार, विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित नहीं थे। इस पर विधायक को गुस्सा आ गया, उन्होंने खुले मंच अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी योजनाओं को घर- घर तक पहुंचाना चाहती है, लेकिन अधिकारी अगर मौजूद नहीं रहेंगे तो कैसे सरकार की योजनाएं गरीबों हितग्राहियों तक पहुंचेगी।
उन्होंने अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर सरकार की योजनाओं से कोई भी गरीब अगर योजनाओं से वंचित रहा तो ऐसे अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करवाऊंगा उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।