गुना में बस और डंपर में टक्कर, बस में आग लगने से 13 लोग जिंदा जले
डंपर के चालक की भी मौत हो गई। करीब 16 लोग झुलस गए हैं
Guna Bus Accident : मध्य प्रदेश के गुना में देर रात बस और डंपर में टक्कर हो गई। बस के पलटने के कारण उसमें आग लग गई। इस घटना में 12 लोग जिंदा जल गए। डंपर के चालक की भी मौत हो गई। करीब 16 लोग झुलस गए हैं।
एसपी विजय कुमार खत्री ने कहा, बस और डंपर में आपस में टक्कर हो गई। बस के पलटने के कारण उसमें आग लग गई…आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में 12 लोगों की मृ्त्यु हो गई है और घायलों को जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की वीभत्सता इसी से समझ सकते हैं कि शव को उठाने में भी अंग गिर रहे थे। कुल 13 शव मिले। बस के अंदर से जो 9 शव निकाले गए, उनमें 7 एक-दूसरे से चिपके थे। इनको बाहर निकालने तक में कर्मचारियों के हाथ कांप रहे थे। शव ऐसे जले कि घरवाले तक नहीं पहचान पाएंगे।
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि घाटी पर चालक न्यूट्रल में डंपर उतार रहा था। इसी दौरान स्टीयरिंग और ब्रेक जाम हो गए और डंपर सीधे बस से जा टकराया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए और फंसे लोगों को निकाला। मौके पर SDERF की टीम भी पहुंची। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं की जा सकी है।
मुख्यममंत्री डा. मोहन यादव ने कहा, कल रात गुना जिले में हुई घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। इस विषय पर मैंने जिले के कलेक्टर, एसपी व अन्य अधिकारियों से बात कर घटना की विस्तार से जानकारी ली है।
साथ ही मैंने जांच के आदेश भी दिए हैं, जो भी इसके पीछे जवाबदार होंगे, मैं विश्वास दिलाता हूं कि उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा।
ऐसी घटना दोबारा ना हो, इस बात की हम पूरी कोशिश करेंगे; इसके लिए सड़कों पर इस तरह के जो भी डेंजर जोन हैं, उनको चिन्हित कर आवश्यक प्रबंध किया जाएगा।
दुःख की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ी है…