International
WHO ने कोरोना वायरस के बहुरूप JN – 1 को वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट की श्रेणी में रखा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस (Corona virus) के बहुरूप JN – 1 के तेजी से फैलने कारण इसे ‘वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट’ की श्रेणी में रखा है।
संगठन ने कहा है कि कोरोना के इस नये रूप से फिलहाल लोगों को कोई खतरा नहीं है और मौजूदा टीके इससे सुरक्षा प्रदान करेंगे। JN – 1 चीन, ब्रिटेन, भारत और अमरीका सहित विश्व के कई देशों में पाया गया है।