PoliticsFeatured

भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 17 से नई दिल्ली में होगा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दो दिन का राष्ट्रीय अधिवेशन 17 से नई दिल्ली होगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्य मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य पार्टी पदाधिकारी, सांसद और विधायकों सहित लगभग 11 हजार 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन पदाधिकारियों की बैठक होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को समापन सत्र को सम्‍बोधित करेंगे।

श्री प्रसाद ने कहा कि अधिवेशन में दो प्रस्ताव लाये जायेंगे और लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में एक व्यापक संगठनात्मक एजेंडे पर चर्चा की जाएगी और विकसित भारत की थीम पर एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button