
Maha Kumbh fair : महाकुंभ मेले के क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई। पुलिस के अनुसार, इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह घटना सेक्टर 19 में हुई। घटना के बाद काले धुएं के घने बादल उठते हुए देखे गए जिससे मेले में मौजूद श्रद्धालुओं और अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
इसे भी पढ़ें : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर लगातार हो रहे ब्लास्ट, सीएम योगी पहुंचे, देखें वीडियो :
फिलहाल दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मेले में लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने महाकुंभ मेले जैसे विशाल धार्मिक आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है। देखें तस्वीरें :