प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर में सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कश्मीर के गांदरबल जिले में प्रतिष्ठित सोनमर्ग सुरंग (Sonamarg Tunnel) का उद्घाटन किया और इसे राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ मंत्री, सांसद सदस्य, विधायक और सुरंग परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने सुरंग के अंदर जाकर इस परियोजना का निरीक्षण भी किया। सोनमर्ग सुरंग गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच यात्रा के समय को घटाकर मात्र 20-25 मिनट कर देगी। यह इस क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ा बदलाव है, जो गगनगीर और सोनमर्ग के बीच एक बेहतर संपर्क प्रदान करेगी।
सुरंग अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है। इस परियोजना का काम मई 2015 में शुरू हुआ था और पिछले वर्ष पूरा हुआ। इसके बाद लद्दाख क्षेत्र की यात्रा सड़क मार्ग से और भी सुगम बन जाएगी। इससे व्यापार और पर्यटन क्षेत्र को भी गति मिलेगी। यह सुरंग सोनमर्ग में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।