कोरबा, 27 जून। बुधवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा में नेशनल यूथ फोरम (National Youth Forum) का आगाज हुआ। इसमें स्काउटिंग के नौ राज्यों से रोवर्स, रेंजर्स की भागीदारी हो रही है। मुख्य अभ्यागत कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (The Bharat Scouts & Guides), राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा 26 से 30 जून तक नेशनल यूथ फोरम का आयोजन स्याहीमुड़ी स्थित एजुकेशल हब में किया जा रहा है। इसमें स्काउटिंग के नौ राज्य गोवा, ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, दक्षिण रेलवे चेन्नई, साउथ ईस्टर्न रेलवे पश्चिम बंगाल, ईस्टर्न रेलवे कोलकाता, नार्थ फ्रंटटियर रेलवे असम से चार सौ रोवर्स, रेंजर्स (युवाओं) तथा स्टॉफ की भागीदारी हो रही है।
नेशनल यूथ फोरम की मेजबानी भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, कोरबा, छत्तीसगढ़ द्वारा की जा रही है। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं कोरबा के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव के मार्गदर्शन तथा राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव के दिशा निर्देश पर नेशनल यूथ फोरम की तैयारी की गई है। बुधवार को असिस्टेंड डायरेक्टर (सेंट्रल/वेस्टर्न रीजन) व लीडर ऑफ कोर्स सुश्री शिवांगी सक्सेना की उपस्थिति में ध्वजारोहण के साथ नेशनल यूथ फोरम की औपचारिक शुरुआत हुई।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री पटेल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमें सीखने को मिलता है और स्वंय का विकास होता है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति की बदौलत ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकसित भारत का सपना देखा है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव ने स्काउटिंग मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में संचालित शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों में रोवर, रेंजर की इकाई प्रारंभ करने पहल की गई है। अति विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत, कोरबा सीईओ संबित मिश्रा ने युवाओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि कॅरियर निर्माण में नेशनल यूथ फोरम की गतिविधियां अहम भूमिका निभाएंगी।
एसीबी इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक, प्रशासन कैप्टन एके सिंह ने भी अपना संबोधन दिया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की असिस्टेंड डायरेक्टर (सेंट्रल/वेस्टर्न रीजन) व लीडर ऑफ कोर्स सुश्री शिवांगी सक्सेना ने स्वागत उद्बोधन देते हुए नेशनल यूथ फोरम के संदर्भ में बताया। जिला शिक्षा अधिकारी व जिला आयुक्त (स्काउट) तामेश्वर उपाध्याय, प्राचार्य द्वय डा. संजय गुप्ता, विवेक लांडे भी मंचासीन रहे। उद्घाटन समारोह का संचालन स्टेट कोऑर्डिनेटर (मेम्बरशिप ग्रोथ) एवं जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने किया।