National
चेन्नई के पास मैसूर- दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, यात्री ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरे
Mysore- Darbhanga Express : तमिलनाडु के मैसूर से दरभंगा होते हुए पेरम्बूर जा रही एक यात्री ट्रेन तिरुवल्लूर के पास कवारैपेत्तई रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई।
ट्रेन संख्या 12578 (एमवाईएस- डीबीजी) के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना रात करीब 8ः30 बजे की है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कुछ लोग घायल हुए हैं। दक्षिणी रेलवे ने बताया कि मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल चेन्नई सेंट्रल से रवाना हो गए हैं।