EducationFeatured

कोरबा  : उद्योग एवं श्रम मंत्री से राज्य मुख्य आयुक्त ने की भेंट, नेशनल यूथ फोरम को लेकर की चर्चा

राज्य मुख्य आयुक्त जिला स्काउट कार्यालय भी पहुंचे

कोरबा, 21 मई। मंगलवार को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (The Bharat Scouts & Guides), छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव का कोरबा आगमन हुआ। डा. यादव ने कोरबा जिले में प्रस्तावित नेशनल यूथ फोरम (National Youth Forum) को लेकर राज्य के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन से मुलाकात की।

राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव कोहड़िया स्थित वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के निवास पहुंचे और गमछा पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया। श्री देवांगन को एक पुस्तक भी भेंट की गई। राज्य मुख्य आयुक्त ने कोरबा जिले में प्रस्तावित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के नेशनल यूथ फोरम को लेकर चर्चा की। वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री ने आश्वस्त किया कि नेशनल यूथ फोरम के आयोजन में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस दौरान जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख, डा. सुधाकर बीबे, महेश श्रीवास, इंडस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डा. संजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, धीरज यादव उपस्थित थे। डा. यादव ने प्रस्तावित स्थल एजुकेशन हब का निरीक्षण भी किया।

राज्य मुख्य आयुक्त जिला स्काउट कार्यालय भी पहुंचे। यहां उन्होंने जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और नेशनल यूथ फोरम को लेकर प्रारंभिक चर्चा की। जिला कार्यालय में जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त टीपी उपाध्याय, जिला मुख्यालय आयुक्त द्वय विवेक लांडे, डा. संजय गुप्ता सहित जिला सचिव भरत सिंह वर्मा, जिला संयुक्त सचिव, रेखारानी लाल, डीओसी द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, कोरबा ब्लॉक सचिव एमएल यादव, सहायक सचिव नोहर चन्द्रा, कटघोरा ब्लॉक सचिव प्रीतमलाल राजवाड़े, पाली ब्लॉक सहायक सचिव दिनेश पात्रे, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक सहायक सचिव मनराखन अघरिया, गाइड केप्टिन रेणु श्रीवास्तव, रोवर लीडर राजीव साहू आदि की उपस्थिति रही।

राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव ने केटी (नीलगिरी), तमिलनाडू में आयोजित हुए नेशनल यूथ मीट 2024 की प्रतिभागी रेंजर्स दीपाली मरकाम, सुहाना महंत, खुशबू पांडेय को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

 

Related Articles

Back to top button