State

कोरबा : लापता DPS के छात्र की लाश कुएं में मिली

कोरबा, 20 जुलाई। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बालकोनगर में संचालित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) के छात्र की लाश एक कुएं में मिली है।

जानकारी के मुताबिक बालकोनगर में स्थित डीपीएस की कक्षा 10वीं में अध्ययनरत अमन साव आज सुबह स्कूल गया था। आज पेरेंट्स- टीचर्स मीटिंग भी थी। बताया गया है कि छात्र अमन 11 बजे से गायब था। कुछ लोगों ने उसे स्कूल से समीप स्थित बेलाकछार गांव की ओर जाते देखा था। लापता छात्र की इस ओर तलाश की गई तो बेलाकछार के पास स्थित एक पुराना कुआं के मुहाने पर अमन का चश्मा मिला। कुछ लोग जब कुएं में उतरे तो उसकी लाश मिली।

छात्र बालको के कमर्शियल डिपार्टमेंट में कार्यरत सुर्वेदु सरकार साव का पुत्र था। माना जा रहा है कि उसने कुएं में कूद कर अपनी दे दी। बताया गया है कि कक्षा 9वीं में उसे कम अंक मिले थे। इससे वो निराश था। छात्र की मौत से परिजनों के साथ ही स्कूल में शोक की लहर दौड़ गई। बालको पुलिस द्वारा मामले में वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button