![](https://punchmedia.in/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-24-at-6.47.30-PM-1.jpg)
कोरबा, 24 मार्च : छत्तीसगढ़ के कोरबा (Korba) में फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) की वजह से 4 साल की बहन और 6 साल के भाई की मौत हो गई। 5 अन्य लोग बीमार हैं। इनमें 3 लोग एक ही परिवार के हैं, जबकि 2 बच्चे पड़ोस में रहने वाले भाइयों के हैं।
जानकारी के मुताबिक उरगा क्षेत्र के गिधौरी गांव निवासी श्रवण कुमार के परिवार में पत्नी राजकुमारी, दो बेटे और बेटी रविवार सुबह करीब 9 बजे रोटी खाने के साथ ही चाय पी रहे थे। पड़ोस में रहने वाले दो अन्य बच्चे भी नाश्ता करने पहुंच गए।
नाश्ता करने के बाद श्रवण कुमार के बेटे और बेटी बाहर खेलने के लिए चले गए। कुछ देर बाद बच्चों के मुंह से झाग निकलने लगा तो वह दौड़कर घर पहुंचे और अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी। इसी बीच एक-एक कर सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। यह देखकर परिजनों ने डायल-112 को सूचना दी।
अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही श्रवण कुमार की बेटी अमृता कंवर (4) की मौत हो गई। वहीं उसके बेटे अनंत की हालत गंभीर बनी हुई थी। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां दोपहर में इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
श्रवण, उसकी पत्नी राजकुमारी, उसके एक और बेटे देवव्रत कुमार, भाई के बच्चे सेमकरण और तेजस्वनी का अस्पताल में उपचार जारी है।
जिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर जीएस कंवर ने बताया कि एक ही परिवार के सात लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं।एक बच्ची की इलाज से पहले ही मौत हो गई। दूसरे बच्चे की हालत भी गंभीर थी, उसने भी दम तोड़ दिया है। बाकी लोगों की हालत स्थिर है।