झारखंड के CM चम्पाई सोरेन ने सुधीर चौधरी की टिप्पणी का दिया जवाब, कहा- आदिवासी होने पर गर्व है
Jharkhand CM Champai Soren : आज तक चैनल के एंकर सुधीर चौधरी द्वारा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आदिवासियों को लेकर की गई टिप्पणी का नए सीएम चम्पाई सोरेन ने करारा जवाब दिया है।
एक्स पर मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने लिखा, “मिश्र के फराओ से लेकर मेसोपोटामिया तक, दुनिया की कई सभ्यतायें खत्म हो गईं, लेकिन हम बचे हुये हैं, क्योंकि हम प्रकृति- पूजक हैं, और हर मुसीबत से जूझने का जज़्बा रखते हैं। हम दुनिया की सबसे पुरानी जीवित सभ्यता से हैं, जिसने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा। आदिवासी होने पर गर्व है”।
इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सुधीर चौधरी की टिप्पणी को लेकर एक्स पर लिखा,
“आज भारत में साजिश के तहत आदिवासियों के अधिकारों को कमज़ोर किया जा रहा है।
मोदी की शह पर उनका ‘मीडिया मित्र’ खुलेआम आदिवासियों का अपमान करता है और ‘कॉर्पारेट मित्र’ उनके संसाधनों को लूटता है।
कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए वन अधिकार जैसे कानून बनाए, आदिवासी बिल लेकर आये, सरना धर्म कोड लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाए।
पर भाजपा आदिवासियों की हितों की रक्षा करने वाला कोई भी कानून लागू नहीं होने देती, क्योंकि उनका लक्ष्य आदिवासियों की ज़मीनें और अन्य संसाधन छीन कर अपने कॉर्पारेट मित्रों को देना है।
झारखंड की महान धरती पर भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों से लड़ कर आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा की। आज के अंग्रेज ष्मोडानीष् चाहते हैं कि आदिवासियों का अपने ही जल, जंगल और ज़मीन पर कोई हक़ न हो।
कांग्रेस प्रतिबद्ध है कि आदिवासी समाज समृद्ध बने और उनकी सांस्कृतिक विरासत सुरक्षित रहे”।
यहां बताना होगा कि आज तक चैनल के एंकर सुधीर चौधरी ने अपनी न्यूज में कहा है कि हेमंत सोरेन को चार्टर प्लेन और सुविधायुक्त जिंदगी जीने की आदत लग गयी है। पर सीएम पद के जाने के बाद हालात बदल गए हैं। अब उन्हें जंगल में आदिवासी की तरह रहना पड़ेगा। जैसा वे 30-40 साल पहले रहा करते थे। उनके लिए यह काफी मुश्किल होगा।