Train Accident : रायपुर, 19 मई। रायपुर से गुजरने वाली शालीमार- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। बताया गया है कि उरकुरा रेलवे स्टेशन से गुजरते समय इस ट्रेन के एसी कोच (B 6) पर एक लोहे का खंभा गिर गया। इससे खिड़की का कांच टूट गया। खिड़की के पास बैठे एक युवक का हाथ कट गया है। खिड़की के पास बैठे 3 यात्री घायल हुए हैं। खंभे के रगड़ाने के कारण कोच की चार खिड़कियों के कांच टूटे हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर डीआरएम सहित रेलवे के अन्य अधिकारी और बचाव दल पहुंचा। घायलोंं को अस्पताल भेजा गया। बताया गया है कि टूटी खिड़कियों में कांगज के खड्डे लगाए गए और गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी।