ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का अब तक नहीं चला पता, हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Iran’s President Ebrahim Raisi) को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारा गया है। सरकारी टेलीविजन की खबर में रविवार को यह जानकारी दी गई है।
खबर में हालांकि तत्काल विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। सरकारी टीवी ने कहा कि यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा पर स्थित जुल्फा शहर के निकट हुई।
सरकारी समाचार एजेंसी ’आईआरएनए’ की खबर के अनुसार, रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और तबरीज़ मस्जिद के इमाम अयातुल्ला अल-हाशमीभी यात्रा कर रहे थे।
रईसी न्ै 2021 में राष्ट्रपति का चुनाव जीता था। ईरान में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी सहित अन्य लोगों की सलामती के लिए दुआओं का दौर चल रहा है।