गृह मंत्री अमित शाह ने माना कोरबा लोकसभा सीट भाजपा के लिए कठिन, कांग्रेस को नक्सलवाद को पोषण करने वाला बताया
बुधवार को अमित शाह ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा में चुनावी सभा ली
कोरबा, 01 मई। देश के गृह मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह (Amit Shah) ने माना कि कोरबा लोकसभा सीट कठिन है इसलिए पार्टी ने सोच- समझकर डा. सरोज पाण्डेय को यहां भेजा है।
बुधवार को अमित शाह ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा में चुनावी सभा ली। उन्होंने कहा कि आप कहते हो बड़ा सांसद बनाना है, हमने तो बड़ी नेत्री (डा. सरोज पाण्डेय) को ही आपका प्रत्याशी बनाया है, आपको तो सिर्फ जीताकर भेजना है।
इसके पहले गृह मंत्री ने अपने की शुरुआत राम मंदिर और कांग्रेस पर आरोपों से की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रामजन्म भूमि के मुद्दे को 70 सालों से लटका कर रखा। नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा करवा दी। राम प्रतिष्ठा का निमंत्रण सोनिया, राहुल, खड़गे को भेजा गया, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने माइनॉरिटी के वोट बैंक के डर से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा दिया।
अमित शाह ने कहा कि भूपेश कका सरकार में नक्सलवाद को बढ़ावा देते रहे। हमारे सीएम विष्णु देव साय जी और डिप्टी सीएम विजय शर्मा जी ने 4 माह में ही 95 नक्सलियों को ढेर कर दिया। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाओ नक्सलवाद को मूल समेत उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर नक्सलवाद और आंतकवाद के पोषण का आरोप भी लगाया। अमित शाह ने कहा कि 2 चरण का चुनाव बता रहा है मोदी जी सेंचुरी मारकर आगे निकल चुके हैं और तीसरे चरण में 400 पार की ओर बढ़ जाएंगे।
गृह मंत्री ने कहा कि कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत न संसद में रहती हैं ना अपने संसदीय क्षेत्र में, ऐसे प्रत्याशी से बच के रहना है।
कांग्रेस का हमेशा से सूत्र रहा है झूठ बोलो, बार-बार बोलो, सार्वजनिक रूप से बोलो और जोर से बोलो, मेरा फेक विडियो तक बना दिया, आरक्षण कभी समाप्त नहीं होगा। कांग्रेस का एक सूत्र है- झूठ बोलो।
गृह मंत्री ने कहा कि हम एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण न हटाएंगे और न ही हटाने देंगे। गृह मंत्री ने अपने भाषण कश्मीर और धारा 370 का मुद्दा भी उठाया। राहुल गांधी केस लेकर उन्होंने कहा कि उनकी कोई नहीं सुनता है।