StateFeatured

महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के दरोगा की कार की ट्रेलर से टक्कर, मां, पत्नी, बेटे सहित 6 की मौत

Road Accident : सोनभद्र में क्रेटा और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार छत्तीसगढ़ के दरोगा, उनकी मां, पत्नी और बेटे समेत 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 गंभीर घायल हैं। हादसा इतना भयानक था कि कई लोग क्रेटा में फंस गए। गाड़ी को काटकर उन्हें निकाला गया।

हादसे के समय कार सवार 7 लोग छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से महाकुंभ गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। हादसा रविवार शाम 7 बजे वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे-5A पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली इलाके में हुआ। टक्कर के बाद ट्रेलर चाय पीने उतरे एक ट्रक चालक को रौंदता हुआ एक मकान से टकरा गया। हादसे में चालक समेत एक अन्य राहगीर की भी मौत हुई है।

घायलों को एम्बुलेंस से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में महिला और एक बच्चे की हालत गंभीर है।

हादसे में इन लोगों की मौत

क्रेटा कार रवि प्रकाश मिश्रा की थी। वह अपनी मां उषा मिश्रा, पत्नी प्रियंका मिश्रा, बेटे दिव्यांशु मिश्रा, अथर्व मिश्रा और मेड दुर्गा देवी के साथ प्रयागराज जा रहे थे। गाड़ी उनका ड्राइवर सने कादरी उर्फ सनाउल्ला खलीफा चला रहा था। हादसे में रवि प्रकाश, उषा मिश्रा, प्रियंका, अथर्व और ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि दिव्यांशु मिश्रा और दुर्गा देवी गंभीर घायल हैं।

ट्रक ड्राइवर मिर्जापुर के कछवा निवासी दया शंकर पाल और मिर्जापुर के थाना नारायणपुर क्षेत्र के बरईपुर निवासी गुड्डू शामिल है। गुड्डू सड़क पार करते समय गाड़ी की चपेट में आया।

source : bhaskar

Related Articles

Back to top button