छत्तीसगढ़ : राष्ट्रीय एवं प्रथम विश्व गाइड जम्बूरी की तैयारी को लेकर बृजमोहन की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ की राज्य परिषद की बैठक
रायपुर, 08 अक्टूबर। मंगलवार को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ की राज्य परिषद की बैठक अध्यक्ष श्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 2025 में प्रस्तावित 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी एवं प्रथम विश्व गाइड जम्बूरी (National and First World Guide Jamboree) की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।
रायपुर स्थित राज्य मुख्यालय में आयोजित राज्य परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष एवं सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ को बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। छत्तीसगढ़ के लिए यह सौभाग्य का विषय है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी एवं प्रथम विश्व गाइड जम्बूरी की मेजबानी का एक अच्छा अवसर मिला है। यह कार्य चुनौतिपूर्ण भी होगा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य अध्यक्ष ने प्रस्तावित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन की तैयारी को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और राष्ट्रीय मुख्यालय से समन्वय स्थापित करते हुए दोनों आयोजन को लेकर किस तरह की व्यवस्थाएं करनी हैं, क्या- क्या संसाधन जुटाने हैं, इसे सूचीबद्ध करते हुए तैयारी की जाए। वित्तीय संसाधन को लेकर भी चर्चा की गई।
श्री अग्रवाल ने जिलों में स्काउट गाइड की सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया और ऊर्जावान एवं क्रियाशील टीम तैयार करने कहा। राज्य परिषद द्वारा राष्ट्रीय जम्बूरी एवं प्रथम विश्व गाइड जम्बूरी के आयोजन की मेजबानी के लिए सहमति देने हेतु मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में इसकी जानकारी दी गई कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय की नियम पुस्तिका अनुसार राज्य अध्यक्ष के पद पर नियुक्त व्यक्ति परिषद के कार्यकाल तक यथावत रहेंगे। बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री को पदेन संरक्षक मनोनित किए जाने एवं उप नियम में संशोधिन करने का प्रस्ताव लाया गया।
इसके पूर्व बैठक को कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल द्वारा भी संबोधित किया गया। स्वागत उद्बोधन राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव ने दिया तथा क्रियाकलापों सहित जम्बूरी की प्रारंभिक तैयारी संबंधी जानकारी दी। बैठक का संचालन राज्य सचिव कैलाश सोनी ने किया। बैठक में राज्य उपाध्यक्ष द्वय विजय केशरवानी, राजेन्द्र गोलछा, कोषाध्यक्ष मुरली शर्मा, राज्य आयुक्त प्रतिमा ठाकरे सहित राज्य मुख्यालय के अन्य पदाधिकारी, जिलों के जिला मुख्य आयुक्त, जिला सचिव आदि की मौजूदगी रही।