Election 2025

छत्तीसगढ़ : गांव एवं शहर सरकार चुनने के लिए तारीखों का हुआ ऐलान, जानें पूरा कार्यक्रम

रायपुर, 20 जनवरी। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य में नगरीय निकाय निर्वाचन (Municipal body elections) एक चरण में होगा और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन तीन चरणों में सम्पन्न होंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन,सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना तथा मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन 22 जनवरी को किया जाएगा तथा नाम निर्देशन पत्र 22 जनवरी से 28 जनवरी तक प्राप्त किया जाएगा।

नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा 29 जनवरी को की जाएगी तथा अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 31 जनवरी निर्धारित की गई है। 31 जनवरी को ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर प्रतिकों का आवंटन भी किया जाएगा।

नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु 11 फरवरी 2025 को मतदान के लिए निर्धारित किया गया है तथा मतगणना और निर्वाचन परिणाम की घोषणा15 फ़रवरी को की जाएगी।

वहीं पंचायत निर्वाचन क्रमशः 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को तीन चरणों में सम्पन्न होगा।

Related Articles

Back to top button