Election 2025
निकाय चुनाव : निगम कोरबा में भाजपा को मिली पहली जीत, मंत्री के भाई निर्विरोध चुने गए

कोरबा, 29 जनवरी। कोरबा जिल में निकाय चुनाव के तहत भाजपा को पहली जीत मिली है। नगर पालिक निगम, कोरबा (Corporation Korba) के वार्ड क्रमांक 18, कोहड़िया से पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र देवांगन निर्विरोध विजयी हुए हैं।
दरअसल वार्ड क्रमांक 18 से कांग्रेस उम्मीदवार हरीश कुमार उर्फ विक्की ने अपना नाम वापस ले लिया। वार्ड 18 से नरेन्द्र के अलावा और कोई प्रत्याशी के नहीं होने के कारण वे निर्विरोध चुन लिए गए। इस तरह भाजपा ने नगर पालिक निगम, कोरबा से पहला वार्ड चुनाव अपने पक्ष में कर लिया है।
नरेन्द्र देवांगन कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांनग के छोटे भाई हैं। इधर, वार्ड क्रमांक 18 से हरीश कुमार उर्फ विक्की के नाम वापस लेने से कांग्रेस को झटका लगा है।