
Maha Kumbh : रविवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में भी भीषण आग लग गई। बताया गया है कि टेंट में खाना बनाते समय यह आग लगी। आग ने और टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे टेंटों में रखे गैस सिलेंडरों में लगातार ब्लास्ट होने लगे। अब तक 50 टेंट जल चुके हैं।
यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी। फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई है। इलाके को सील कर दिया गया है।
हवा तेज होने से आग के फैलने का खतरा बना हुआ है। फिलहाल कोई जनहानि की खबर नहीं है। आज मुख्यमंत्री योगी भी प्रयागराज पहुंचे हैं। आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।
प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, “आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमे मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।”
DIG वैभव कृष्ण ने कहा, “गीता प्रेस के टेंट में आग लगी है। अखाड़े में आग नहीं लगी है और कोई जनहानि नहीं हुई है। हमारी बचाव टीम लगी हुई है। कितनी आग है उसका सर्वे कराया जा रहा है। किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। आग काबू में है। आग लगने का कारण जांच का विषय है।”
ADG भानु भास्कर ने कहा, “हमें 04:08 बजे सूचना मिली की एक सिलेंडर फटने के कारण सेक्टर 19 में आग लगी है। 3 मिनट में हमारे उत्तर प्रदेश पुलिस और फायर सर्विस के लोग मौके पर पहुंच गए। स्वंय सेवी संस्थान की भी मदद ली गई और लोगों को निकाल लिया गया। स्थल को खाली कराने के बाद आग पर काबू पाया गया। 4:30 बजे आग पर काबू पा लिया गया…”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ मेला में लगी आग की घटना स्थल पर पहुंचे हैं।
फिलहाल दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मेले में लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने महाकुंभ मेले जैसे विशाल धार्मिक आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
source : bhaskar