EducationFeatured

कोरबा जिले के 10 कब बुलबुल को मिला “गोल्डन एरो अवार्ड”

शासकीय प्राथमिक शाला, ग्राम कचांदी में अध्ययनरत हैं छात्र, गदपुरी हरियाणा में हुआ आयोजन

कोरबा, 24 फरवरी। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के 10 कब, बुलबुल (Cub Bulbul) ने राष्ट्रीय स्तर का “गोल्डन एरो अवार्ड” (Golden Arrow Award) प्राप्त किया है। ये सभी कब, बुलबुल कोरबा विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला, ग्राम कचांदी में अध्ययनरत हैं।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा गदपुरी, हरियाणा स्थित नेशनल यूथ कॉम्प्लेक्स में “गोल्डन एरो अवार्ड रैली- 2023” का आयोजन 19 से 23 फरवरी, 2024 तक किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्तरीय कब बुलबुल उत्सव भी आयोजित हुआ। छत्तीसगढ़ सहित 21 राज्यों से सवा तीन सौ कब, बुलबुल सम्मिलित हुए।

कोरबा जिले से छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कब साहिल कुमार, दीवेश कुमार, विनय कुमार, सुनील एवं बुलबुल जान्हवी मंझवार, सविता कुमारी, करीना, जयंती, अंकिता ने भागीदारी की और “गोल्डन एरो अवार्ड” प्राप्त किया। स्वास्थगत कारणों से सुनीता कुमारी रैली में भाग नहीं ले सकीं। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के कब, बुलबुल सेक्शन का यह उच्च पुरस्कार है। “गोल्डन एरो अवार्ड” मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डा. केके खंडेलवाल के हाथों प्राप्त किया गया।

बुलबुल ट्री एवं बुलबुल ग्रीटिंग में छत्तीसगढ़ को द्वितीय स्थान

कब बुलबुल उत्सव के दौरान आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियिं में भागीदारी करते हुए छत्तीसगढ़ी की कला संस्कृति को प्रदर्शित किया गया। बुलबुल ट्री एवं बुलबुल ग्रीटिंग में छत्तीसगढ़ को द्वितीय स्थान मिला। कब, बुलबुल के साथ प्रभारी के रूप में एचडब्ल्यूबी फ्लॉक लीडर नमिता श्याम कुंवर कड़वे एवं रोवर लीडर राजीव साहू साथ रहे।

चरणबद्ध शिविरों में भागीदारी करते हुए कब, बुलबुल गोल्डन एरो अवार्ड तक पहुंचते हैं। कलेक्टर श्री अजीत वसंत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीपी भारद्वाज, जिला मुख्य आयुक्त श्री मोहम्मद सादिक शेख ने गोल्डन एरो अवार्ड प्राप्त करने पर जिले के कब, बुलबुल को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button